वार्षिक प्रतियोगिता कविता 1:- देशप्रेम
वार्षिक प्रतियोगिता
कविता 1 :- देशप्रेम :-
एक ऐसी दुनिया बसाओ
देश प्रेम सबके दिल में जगाओ
अहिंसा का सबको मार्ग दिखाओ
समान अधिकार सबको दिलाओ
ज्ञान की ज्योत जलाओ
सबके मार्ग में पुष्प सजाओ
सही गलत में अंतर बताओ
स्त्री पुरुष का भेद मिटाओ
हम सब एक हैं सबको जताओ
सत्य पर से पर्दा हटाओ
अज्ञानता का अंधकार घटाओ
असाक्षरता रूपी बादल छटाओ
प्यारा-सा संसार बसाओ
देशप्रेम सबके दिल में जगाओ।
Seema Priyadarshini sahay
02-Mar-2022 04:46 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Swati Sharma
03-Mar-2022 12:12 AM
धन्यवाद
Reply